Advertisement
मानव तस्करी के आरोप में 11 किये गये गिरफ्तार
मालदा : इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने मालदा की यौनपल्ली से सात नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. मुक्त करायी गई लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. इनमें से दो असम और बिहार की रहने वाली हैं, जबकि बाकी अलीपुरद्वार, कूचबिहार और मध्यमग्राम की निवासी हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान उन्हें स्थानीय […]
मालदा : इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने मालदा की यौनपल्ली से सात नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. मुक्त करायी गई लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. इनमें से दो असम और बिहार की रहने वाली हैं, जबकि बाकी अलीपुरद्वार, कूचबिहार और मध्यमग्राम की निवासी हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.
इसी दौरान पुलिस ने 11 आरोपी मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम को यह घटना मालदा शहर के हंसगिरि के यौनपल्ली इलाके में घटी है. मुक्त करायी गयी लड़कियों को फिलहाल समाज कल्याण विभाग के एक होम में रखा गया है. शुक्रवार को इन लड़कियों का मेडिकल टेस्ट किया गया.
पुलिस सूत्र के अनुसार दिल्ली आधारित एक स्वयंसेवी संगठन जिनका शाखा कार्यालय बहरमपुर के मुर्शीदाबाद में है, उन्होंने पुलिस के समक्ष मदद का आवेदन किया था. उस संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ चलाये गये अभियान में सातों नाबालिग लड़कियों का पता चला. इन लड़कियों को यौनपल्ली के एक परित्यक्त कमरे में रखा गया था.
11 आरोपी तस्करों की गिरफ्तारी के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया. हालांकि किसी तरह पुलिस ने नाबालिग लड़कियों समेत 11 आरोपियों को लेकर बाहर निकल आयी. समाज कल्याण विभाग के सूत्र के अनुसार मुक्त करायी गई लड़कियों को होम में रखने के अलावा उनके इलाज की भी व्यवस्था की गई है.
इसके बाद उनकी काउंसिलिंग की जायेगी. लड़कियों के घर वालों का भी पता किया जा रहा है. प्रशासन के सहयोग से उनकी तलाश कर लड़कियों को घर भेजवाने की व्यवस्था भी की जा सकती है. हालांकि कई मामलों में देखा गया है कि ऐसी लड़कियों को उनके घरवाले तक अपनाने से मना कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में लड़कियों के पुनर्वास की व्यवस्था कर उन्हें स्वनिर्भर बनाने की कोशिश की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement