17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सुलझायी चाकूकांड की गुत्थी

सिलीगुड़ी : स्कूल में होने वाली नोकझोंक से परेशान होकर दोस्त ने ही दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. जान से मारने के इरादे से उसने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस सनसनीखेज चाकू कांड की गुत्थी सुलझा ली है. नवम […]

सिलीगुड़ी : स्कूल में होने वाली नोकझोंक से परेशान होकर दोस्त ने ही दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. जान से मारने के इरादे से उसने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस सनसनीखेज चाकू कांड की गुत्थी सुलझा ली है.
नवम श्रेणी के छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर चौकी की पुलिस ने उसी के करीबी दोस्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने उसे गुरूवार को जुबेनाइल अदालत में पेश कर दिया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
आसीघर थाना पुलिस के अबतक की जांच में कुछ ऐसी ही कहानी सामने आयी है. हांलाकि जांच पूरी होने के पहले पुलिस गुत्थी की कहानी बयां करने से कतरा रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि घायल सूरज के एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे गुरूवार जलपाईगुड़ी जुबेनाइल कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
एक कक्षा में पढ़ते हैं दोनों
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल सूरज व आरोपी दोनों एक्टियासाल तिलेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवम श्रेणी का छात्र है. दोनों का घर भी एक ही इलाके में है. बचपन से ही दोनों में अच्छी दोस्ती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के संबंध कुछ बिगड़ गये थे. सुरज की शरारत उसे चुभने लगी थी. स्कूल से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सूरज व आरोपी के बीच हाथापाई रोजाना की घटना थी.
बात-बात पर सूरज आरोपी को डांटता डपटता था. दोस्तों व लड़कियों के सामने भी वह मजाक उड़ाया करता था. इन सब बातों से वह चिढ़ने लगा था और सूरज के खिलाफ उसके मन में गुस्सा उबलने लगा था. बुधवार को उन्हीं सब बातों की रंजिश उसने निकाली.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की शाम सिलीगुड़ी से सटे आसीघर पुलिस चौकी अंतर्गत छोटा फाफरी इलाके में नवम श्रेणी के एक छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया था. पीड़ित छात्र सूरज वर्मन के शरीर पर धारदार हथियार से तीन गंभीर जख्म के निशान पाये गये .
स्थानीय लोगों ने उसे फौरन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. वर्तमान में वह अस्पताल में चिकित्साधीन है. खून से लथपथ सूरज अपने दोस्त का नाम ले रहा था. जानकारी के बाद से ही पुलिस उसको तलाश रही थी. बुधवार की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक भुजाली (धारदार हथियार) भी बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें