हल्दिया : व्यवसायिक दुश्मनी के चलते अपने ही भतीजे की हत्या का आरोप चाचा पर लगा है. इसमें चाचा के बेटे के भी शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को अदालत में पेश करने पर दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
उल्लेखनीय है कि गत 22 अगस्त को कोलाघाट स्टेशन से साइकिल के जरिए पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुरखाना इलाके के रहने वाले गोमुखपोता गांव के स्वर्ण व्यवसायी परिमलेंदु हाजरा(40) घर लौट रहे थे. कोलाघाट के कलागेछिया के पास उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करके उनकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने जांच में पाया कि परिमलेंदु पूर्व में अपने चाचा मुकुंद हाजरा के बाउड़िया में स्थित दुकान में बतौर कारीगर काम करता था.
हाल ही में परिमलेंदु ने अपने चाचा की दुकान के ठीक ऊपर ही अपना खुद का सोने के गहने का व्यवसाय शुरू कर दिया था. परिमलेंदू का अच्छे कारीगर के तौर पर प्रसिद्धि थी. लिहाजा चाचा की दुकान के खरीदार धीरे-धीरे परिमलेंदु के पास पहुंचने लगे. उसकी दुकान में भीड़ बढ़ने लगी. लिहाजा चाचा मुकुंद हाजरा का कारोबार ठप होने लगा. आरोप है कि भतीजे को रास्ते से हटाने के लिए किराये के हत्यारों से उसने हत्या करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.