कोलकाता : एक महिला के खिलाफ अपने ही पति के हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. उस व्यक्ति का नाम मंजीत मंडल (14) है. उसने हावड़ा थाना में अपने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले गोलाबाड़ी इलाका निवासी मंजित मंडल की शादी बर्दवान के बनग्राम निवासी आलो मंडल के साथ हुई थी. वह पेशे से सिलाई कारीगर था. शादी के बाद से ही परिवार में अशांति का माहौल था. गत एक महीने में कुछ ज्यादा ही ज्यादा हो गया था.
बताया गया कि शनिवार को मंजीत का अचानक तबियत खराब हो गयी. घर के लोग उसे इलाके के एक डॉक्टर के पास ले गयेे. घर लौटने पर उसकी पत्नी ने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार उसे एक दवा दी, जिसे खाने के बाद उसे उल्टी होने लगा. मंजीत के घर वालों का आरोप है कि दूसरी बार दवा देते समय मंजीत की बहन शुक्ला मंडल ने देखा कि उसकी पत्नी दवा में कुछ मिला रही है.
संदेह होने पर पास जाकर देखा कि उसकी आलो कैपसुल के अंदर की दवा निकाल कर उसमें तुत (कॉपर सल्फेट) भर रही थी. यह देखने के बाद सारा माजरा मंजीत के परिजनों समझ में आ गया. उसे तत्काल मंजीत को हावड़ा के स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मंजीत के परिजनों ने उसकी पत्नी के खिलाफ हाबरा थाने में शिकायत दर्ज करायी. परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी दवा में विषाक्त पदार्थ मिलाकर उसकी हत्या करने की फिराक में थी. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.