22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम फ्रॉड मामला : दो रोमानियाई इंदौर से अरेस्ट

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो और रोमानियाई नागरिक को इंदौर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अद्रे लिवियु (28) और कर्नल कांस्टेंटिन (25) हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल्ली में कुछ एटीएम के कैमरे से अद्रे लिवियु की तस्वीर […]

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह में शामिल दो और रोमानियाई नागरिक को इंदौर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अद्रे लिवियु (28) और कर्नल कांस्टेंटिन (25) हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल्ली में कुछ एटीएम के कैमरे से अद्रे लिवियु की तस्वीर मशीन से रुपये निकालते हुए मिली थी.
इसके बाद उसके नाम पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उन्हें खबर मिली कि वह दिल्ली से भागकर लखनउ के एक होटल में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम उस होटल में पहुंची तो पता चला कि आरोपी वहां से किराये पर कार लेकर सड़क मार्ग से इंदौर के लिए निकल गया है.
उस होटल के जरिये पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर व उसका जीपीएस सिस्टम का पता चला. इसके बाद उस सिस्टम को ट्रेस कर इंदौर पुलिस को सूचित कर अद्रे लिवियु को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जुड़ा उसका साथी कर्नल कांस्टेंटिन भी शामिल था. लिहाजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोलकाता पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन की टीम दोनों को कोलकाता लाने की तैयारी कर रही है.
दूसरी तरफ, भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित सनौली शहर से गिरफ्तार प्रमुख आरोपी वाइको अउरेल उर्फ नाना (45) नामक प्रमुख गिरफ्तार आरोपी को भी अपनी हिफाजत में लेकर कोलकाता पुलिस की टीम उसे भी कोलकाता ला रही है. एटीएम फ्रॉड मामले में कोलकाता पुलिस अबतक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें पांच रोमानियन व तीन मुंबई गैंग के सदस्य हैं.
कई राज्यों में एटीएम फ्रॉड कर चुके थे रोमानियाई गैंग के सदस्य
कोलकाता. महानगर में लाखों रुपये के एटीएम फ्रॉड के मामले में कोलकाता पुलिस के हाथ आये रोमानियाई गैंग के सदस्यों ने सिर्फ कोलकाता में नहीं, देश के कई राज्यों में वे एटीएम फ्रॉड की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इन गैंग की गिरफ्तारी के बाद चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पटना व आगरा पुलिस की तरफ से कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया है. इसमें उनके राज्यों में भी इस गिरोह द्वारा एटीएम फ्रॉड करने के मामले की जानकारी दी गयी है. कोलकाता पुलिस से संपर्क करने के बाद वहां की पुलिस जल्द इन आरोपियों को अपने हिफाजत में लेने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें