36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया की मौत में हत्या की प्राथमिकी

आसनसोल : बर्नपुर शांतिनगर निवासी प्रिया देवी चंदा की गुरुवार को ससुराल में हुई मौत की खबर पाकर दिल्ली से पहुंचे भाई संतोष कुमार ने शुक्रवार को आसनसोल नॉर्थ थाने में प्रिया के पति पप्पू चौहान, ससुर, सास, दो जेठ, जेठानी तथा ननद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रिया की मौत की खबर […]

आसनसोल : बर्नपुर शांतिनगर निवासी प्रिया देवी चंदा की गुरुवार को ससुराल में हुई मौत की खबर पाकर दिल्ली से पहुंचे भाई संतोष कुमार ने शुक्रवार को आसनसोल नॉर्थ थाने में प्रिया के पति पप्पू चौहान, ससुर, सास, दो जेठ, जेठानी तथा ननद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.
प्रिया की मौत की खबर पाकर दिल्ली में कार्यरत तीनों भाई संतोष, मंतोष, दुर्गा गुरूवार की दोपहर ही आसनसोल के लिए रवाना हो गये थे. मां लक्ष्मी देवी भी सूचना पाकर बिहार के मोतिहारी से आसनसोल के लिए निकल गयी थी. शुक्रवार की सुबह चारों आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे. उसके बाद आसनसोल नॉर्थ थाना में प्रिया के ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. आइएसएफ में सेवारत संतोष ने कहा कि गुरुवार की सुबह दस बजे प्रिया ने फोन पर रोते हुए कहा कि उसके ससुराल वाले उसे दो दिनों से बहुत परेशान कर रहे है.
सुबह से ही उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं. उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. उसने भाईयों को जल्दी उसके ससुराल आने को कहा. सुबह दस बजे बहन का फोन आया था और दोपहर 1.30 बजे उसके पति पप्पू ने फोन कर कहा कि उसकी मौत हो गयी है. फोन पर पप्पू ने ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया और तुरंत फोन काट दिया. जिसके तुरंत बाद तीनों भाई आसनसोल के लिए रवाना हुए.
मां लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि गुरूवार की सुबह बेटी ने फोन कर बताया कि वह और भईया जल्दी उसके ससुराल आ जायें. उसके ससुराल वाले उसे काफी परेशान कर रहे हैँ. बेटी ने किसी प्रकार की अनहोनी का अंदेशा जताया था. उन्होंने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. पार्षद बिनोद यादव ने कहा कि वे वर्षों से प्रिया के परिजनों को जानते हैं. प्रिया काफी शांत और सुशिल लडकी थी. प्रिया के शादी में भी वे शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
ज्ञात हो कि गुरूवार को प्रिया का शव जहांगीरी मोहल्ला केटी रोड स्थित उसके ससुराल में फंदे से लटकते हुए पाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा ओर उसके परिजनों को सूचना दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें