30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशानदेही पर बांसबिट्टी से केसरिया गंजी बरामद

बर्नपुर : कांवरिया पथ के नीमाटांड़ में हुई डाकबम विजय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सह मृतक की पत्नी का प्रेमी गुलशन कुमार सिंह गिरफ्तार हो गया है. वह मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी कैलाश सिंह का पुत्र है. पुलिस टीम ने बांका शहर के शिवाजी चौक के निकट […]

बर्नपुर : कांवरिया पथ के नीमाटांड़ में हुई डाकबम विजय सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सह मृतक की पत्नी का प्रेमी गुलशन कुमार सिंह गिरफ्तार हो गया है. वह मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी कैलाश सिंह का पुत्र है. पुलिस टीम ने बांका शहर के शिवाजी चौक के निकट से उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
गिरफ्तार गुलशन की निशानदेही पर गुरुवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित बांसबिट्टी से केसरिया गंजी बरामद की गयी है. जिसे गुलशन ने घटना को अंजाम देने के दौरान पहनी थी. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी उसी जगह पर फेंका गया था. जिसकी खोजबीन के लिए टीम को लगाया गया है. गत मंगलवार को मृत डाक बम की पत्नी सह मुख्य अभियुक्त की प्रेमिका राजनंदनी सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे बांका जेल भेजा जा चुका है.
मुख्य अभियुक्त का बड़ा भाई आकाश सिंह व साथी बिपीन कुमार डाक बम हत्याकांड में पहले ही जेल जा चुका है. एक अन्य अभियुक्त मनीष सिंह उर्फ संटी अब भी फरार है. कटोरिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वीकारोक्ति बयान में मुख्य अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया है. उसकी निशानदेही पर ही घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बांसबिट्टी में फेंका गया कांवरिया ड्रेस की गंजी भी बरामद की गयी है.
हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद नहीं हो पाया है. इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान, बेलहर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूइया थानाध्यक्ष निलेश कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष रविशंकर कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, खेसर थानाध्यक्ष प्रमोद साह आदि मौजूद थे.
कांवरिया वेश में पीछा कर पेट में घोंप दी चाकू
मुख्य अभियुक्त गुलशन कुमार ने बताया कि वह राजनंदनी सिंह से शादी से पहले से ही प्रेम करता था. विजय सिंह से शादी कर राजनंदनी खुश नहीं थी. शादी के बाद भी राजनंदनी के घर उसका आना-जाना लगा रहा. कांटा बन चुके विजय को रास्ते से हटाने के लिए रची साजिश में राजनंदनी ने भी सहयोग किया.
पति से लोकेशन पूछ कर जानकारी देती रही. षडयंत्र के तहत उसने तीन साथी को पूर्व से ही घटनास्थल पर पहुंचा दिया. इसके बाद केसरिया गंजी पहन कर जिलेबिया मोड़ से ही डाक बम विजय सिंह के पीछे-पीछे चलने लगा. नीमाटांड़ के निकट अंधेरा व सुनसान जगह पर विजय के पेट में लगातार चार बार चाकू से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद केसरिया गंजी व खून से सने चाकू को बांसबिट्टी में ही फेंक कर भाग निकला.
राजनंदनी से शादी कराने की लगा रहा गुहार
डाक बम हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त गुलशन कुमार के सिर से अभी भी प्रेम का भूत उतरा नहीं है. वह मृत डाक बम की पत्नी सह अपनी प्रेमिका राजनंदनी से शादी करा देने का निवेदन पूछताछ कर रहे पुलिस पदाधिकारियों से करता रहा. गुलशन का कहना है कि राजनंदनी अपने पति को नहीं बल्कि उसे चाहती है, उसके साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें