Advertisement
आग्नेयास्त्र के साथ दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
मालदा : आग्नेयास्त्र के साथ दो कुख्यात बदमाशों को इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात यह गिरफ्तारी अमृति ग्राम पंचायत के सिकंदरपुर मोड़ से हुई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुख्तार अली (28) और अब्दुल रहीम (29) है. इनका घर भूतनी थाने के जुलाबदी टोला गांव में […]
मालदा : आग्नेयास्त्र के साथ दो कुख्यात बदमाशों को इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात यह गिरफ्तारी अमृति ग्राम पंचायत के सिकंदरपुर मोड़ से हुई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुख्तार अली (28) और अब्दुल रहीम (29) है. इनका घर भूतनी थाने के जुलाबदी टोला गांव में है.
इनके पास से एक मस्कट, तीन पाइपगन और दो राउंड कारतूस बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उस समय दोनों आरोपी एक बैग लेकर खड़े थे. सादी वर्दी में पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर इनकी तलाशी ली तो आग्नेयास्त्र बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि इन हथियारों को किसी को बेचा जाना था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement