30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान से नकली नोट व अर्द्धनिर्मित हथियार संग तीन लोग गिरफ्तार

कोलकाता : मध्य कोलकाता के मैदान इलाके से सोमवार शाम को जाली नोट व अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में एक मालदा व दो बिहार के रहनेवाले हैं. पुलिस शुकू शेख (38), निवासी कालियाचक, मालदा, मोहम्मद अमजद रायेन (30) निवासी हजरतगंज, मुंगेर, बिहार और मोहम्मद अब्दुल्लाह (26) निवासी हजरतगंज, […]

कोलकाता : मध्य कोलकाता के मैदान इलाके से सोमवार शाम को जाली नोट व अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में एक मालदा व दो बिहार के रहनेवाले हैं. पुलिस शुकू शेख (38), निवासी कालियाचक, मालदा, मोहम्मद अमजद रायेन (30) निवासी हजरतगंज, मुंगेर, बिहार और मोहम्मद अब्दुल्लाह (26) निवासी हजरतगंज, मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट व 40 अर्द्धनिर्मित इंप्रोवाइस्ड फायर आर्म्स मिले हैं.
पुलिस उपायुक्त (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि एक जानकारी के आधार पर आरोपियों को मैदान इलाके के मनोहरदास तरंग (तालाब) के पास से गिरफ्तार किया गया. इन्हें मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को 14 दिनों की एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
आरोपी हथियार लेकर कहां जानेवाले थे. इन अर्द्धनिर्मित हथियारों का क्या करते, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.वहीं एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उत्तर 24 परगना के जगदल के छोटा श्रीरामपुर में एक कारखाने पर छापेमारी की गयी. वहां हथियार बनाते छह श्रमिकों मोहम्मद शब्बीर रायेन (28), निवासी हजरतगंज, बिहार, मोहम्मद सउद आलम उर्फ सोनू (24) निवासी हजरतगंज, बिहार, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ मिस्टर (25) निवासी, मुंगेर, बिहार, मोहम्मद फैसल (24) निवासी, मुंगेर, बिहार, मोहम्मद राजी उर्फ राजू (19) निवासी बेगूसराय, बिहार और मोहम्मद चांद उर्फ डोमू (24) निवासी मुंगेर, बिहार को गिरफ्तार किया गया.
इस कारखाने से एसटीएफ ने सोमवार रात को ही 20 अर्द्धनिर्मित हथियार और अन्य मशीनें जब्त की हैं. कारखाने को सील कर दिया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला कि इसी कारखाने से मुंगेर में अर्द्धनिर्मित हथियारों की सप्लाई होती थी. मुंगेर के कारीगर यहां आकर यहां अवैध कार्य कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें