Advertisement
मालदा: शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र को बुरी तरह से पीटा
मालदा : एक शिक्षक पर चौथी कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना के छह दिन बाद मालदा जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष के पास पीड़ित छात्र के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद अध्यक्ष ने शिक्षक को तलब किया है. साथ ही […]
मालदा : एक शिक्षक पर चौथी कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना के छह दिन बाद मालदा जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष के पास पीड़ित छात्र के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद अध्यक्ष ने शिक्षक को तलब किया है. साथ ही सर्कल के विद्यालय निरीक्षक को जांच करने का आदेश उन्होंने दिया है.
पीड़ित छात्र का नाम शुभंकर घोष है और उसका घर मालदा शहर के महेशपुर के घोषपाड़ा में है. उसके पिता शंकर घोष प्राइवेट नौकरी करते हैं. शुभंकर स्थानीय महेशपुर प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र है. उसके पिता शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि घटना के पांच दिन बाद सोमवार शाम को बेटे ने पूरी घटना के बारे में बताया. बीते पांच दिनों से वह स्कूल भी नहीं जा रहा था. सोमवार को भी जब वह स्कूल नहीं गया तो उन्होंने उसे डांट लगायी.
इसके बाद बेटे ने बताया कि स्कूल में ठीक से पढ़ नहीं पाने के कारण शिक्षक सुजय यादव ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा है. शिक्षक ने यह बात किसी को नहीं बताने की चेतावनी भी दी थी. कहा था कि किसी को बताने पर दोबारा पिटायी होगी. इसी डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया. सोमवार को घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों की सलाह पर शंकर घोष इंगलिश बाजार थाने में शिक्षक सुजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराने गये, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत लेने की जगह उनसे प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन के पास जाने को कहा.
शुभंकर ने बताया कि बीमार होने की वजह से वह पाठ तैयार नहीं कर पाया था. यह बात उसने अपने शिक्षक को बतायी थी. लेकिन उन्होंने कुछ सुनने की जगह उसे डंडे से पिटना शुरू कर दिया. वहीं जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन आशीष कुंडू ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है. जल्द ही इसकी जांच हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement