Advertisement
संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के चार घायल
मालदा : संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में चाचाओं पर भतीजे और उसकी पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यहां तक दो माह की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात भी मारी गयी. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. गर्भवती महिला और उसके पति का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में […]
मालदा : संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में चाचाओं पर भतीजे और उसकी पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यहां तक दो माह की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात भी मारी गयी. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. गर्भवती महिला और उसके पति का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बाकी के दो लोग अड़ाईडांगा ग्रामीण अस्पताल में चिकित्साधीन हैं.
शनिवार रात यह घटना पुखुरिया थाने के कुमारगंज इलाके के रानीनगर गांव में घटी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चाचा लोगों के हमले में तारामुद्दीन शेख (33) और उसकी पत्नी शाहानूर बीबी (21) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा तारामुद्दीन की दादी सामिरा बेवा (85) और भाई रफीकुल आलम (27) को भी चोट आयी है. इस घटना के संबंध में तारामुद्दीन के दो चाचाओं अताउर रहमान, सिकंदर अली और उनके बेटों जलाल शेख, असगर शेख समेत कुल सात लोगों के खिलाफ पुकुरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि सामिरा बेवा के नाम 15 बीघा जमीन है. इसी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ. तारामुद्दीन के परिवार को उसके हिस्से से वंचित किया जा रहा था. पति को बचाने आयी तरामुद्दीन की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात से वार किया गया. इसी तरह सामिरा बेवा और तरामुद्दीन के भाई रफीकुल पर भी हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी इलाका छोड़कर भाग गये हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement