23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थकों पर हमला, 20 जख्मी

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना अंतर्गत धामाखाली इलाके में पथावरोध को लेकर तृणमूल समर्थकों के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप है. घटना में भाजपा के 20 व तृणमूल के पांच समर्थक घायल हो गये. बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बेड़मजूर दो नंबर ग्राम पंचायत के हलदार […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना अंतर्गत धामाखाली इलाके में पथावरोध को लेकर तृणमूल समर्थकों के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप है. घटना में भाजपा के 20 व तृणमूल के पांच समर्थक घायल हो गये.

बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बेड़मजूर दो नंबर ग्राम पंचायत के हलदार घेरीपाड़ा इलाके में स्थानीय भाजपा समर्थकों की ओर से सोमवार शाम विजय रैली निकाली गयी थी. रैली में पटाखे फोड़े गये व मोदी के समर्थन में नारेबाजी की गयी. इसे लेकर भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. मंगलवार सुबह दोनों के समर्थक फिर भिड़ गये. भाजपा के दो समर्थकों को पीट दिया गया. घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने धामाखाली रोड पर अवरोध किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

तभी तृणमूल समर्थक भी वहां पहुंचकर गोलीबारी व बमबाजी की गयी. दोनों ओर से हुई झड़प में भाजपा के 20 व तृणमूल के पांच समर्थक घायल हो गये. घायलों को बशीरहाट अस्पताल में भरती किया गया. पथराव में संदेशखाली थाने का एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. बाद में विशाल पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. इलाके में पुलिस पिकैट को बैठाया गया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. तलाशी अभियान चला रही है. इलाके में तनाव है.

दुर्गापुर व वीरभूम में भी भाजपा समर्थक निशाने पर

दुर्गापुर. दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके के सोनारतरी में माकपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए समर्थकों के साथ तृणमूल समर्थकों ने मारपीट की. घटना में आधा दर्जन भाजपा समर्थक घायल हो गये. मौके पर सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनारतरी में सोमवार शाम माकपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए समर्थक माकपा पार्टी कार्यालय में भाजपा का झंडा लगा रहे थे. तभी तृणमूल समर्थक मौके पर पहुंच कर पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने लगे और वहां तृणमूल का झंडा लगा दिया. इतना ही नहीं, तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों की कथित पिटाई कर दी. इसमें भाजपा के आधा दर्जन समर्थक घायल हो गये. इलाके में तृणमूल के खौफ से भाजपा समर्थक भाग गये हैं. स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन को देख कर तृणमूल समर्थक घबरा गये हैं व इलाके में अराजकता फैला कर लोगों में खौफ पैदा करना चाहते हैं.

वीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, तोड़फोड़

वहीं, वीरभूम जिले के इलमबाजार थाना क्षेत्र के तूल आमड़ा ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के घरों पर बदमाशों ने हमला किया. हमलावरों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट की बमबाजी भी की गयी. घटना को लेकर भाजपा समर्थकों ने थाने में तृणमूल समर्थित बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इधर, तृणमूल नेताओं ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया है. घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है.

मंत्रिमंडल में फेरबदल, दो मंत्रियों पर गाज

चुनाव नहीं होता है तो समय सीमा के बाद यहां राज्य सरकार की ओर से प्रशासक नियुक्त किया जायेगा. ज्ञात हो कि जब तक यहां चुनाव नहीं हो जाता तब तक प्रशासक ही नगरपालिकाओं के कार्यो पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें