Advertisement
डायन बताकर परिवार को किया बेघर, एसपी से गुहार, गाजोल थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
मालदा : आदिवासी बहुल गांव की एक महिला को डायन बताकर उसके परिवार को उसके घर से बेदखल करने और उसके घर को आग के हवाले करने का आरोप स्थानीय दबंगों पर लगा है. यह घटना मालदा जिले के गाजोल थानांतर्गत हातीमारी ग्राम पंचायत के मालंचा गांव में घटी है. पीड़ित महिला ताला सोरेन (45) […]
मालदा : आदिवासी बहुल गांव की एक महिला को डायन बताकर उसके परिवार को उसके घर से बेदखल करने और उसके घर को आग के हवाले करने का आरोप स्थानीय दबंगों पर लगा है. यह घटना मालदा जिले के गाजोल थानांतर्गत हातीमारी ग्राम पंचायत के मालंचा गांव में घटी है. पीड़ित महिला ताला सोरेन (45) ने गाजोल थाना पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिला एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.
उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने बीते 9 जून को गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उन्हें और उनके परिवार को डायन बताकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप यह भी है कि आरोपियों ने ताला सोरेन की हत्या करने का भी प्रयास किया.
आरोप है कि ताला सोरेन की भाभी सरला हांसदा और उसके परिवारवालों ने डायन बताकर ताला सोरेन के परिवार को गांव से बाहर कर दिया है. उनके उकसावे पर ही गांव के दबंगों ने मिलकर ताला सोरेन के घर में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी. उसके बाद पीड़िता और उसके परिवारवालों ने गाजोल थाने में शिकायत दर्ज कराकर सुरक्षा की मांग की.
लेकिन आरोप है कि गाजोल थाना ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप यह भी है कि दबंगों ने इस परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर रखा है. जान के डर से परिवार के लोग भागे भागे फिर रहे हैं. उसके बाद से ही ताला सोरेन ने अपने बेटे जोसेफ मुर्मू एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी परिवार को उनकी पैतृक जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. ताला सोरेन पर यह आरोप मढ़ा गया है कि उसके चलते ही गांव के तीन लोगों की मौत हुई है.
ताला सोरेन के पुत्र जोसेफ ने बताया कि आरोपी उनके आम बागान से आम तोड़कर ले जाते हैं. उनके घर को जला दिया गया है. थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने उन्हें गांव में वापस भिजवाने की कोई व्यवस्था नहीं की.
इस बारे में जिला विज्ञान मंच के सचिव सुनील दास ने बताया कि पुलिस ने इस परिवार के साथ न्याय नहीं किया है. आदिवासी समुदाय में इस तरह के कुसंस्कार काफी दिनों से हैं. ऐसी घटनाओं के पीछे कई तरह की पारिवारिक समस्याएं और विवाद होते हैं. हम लोग पीड़ित परिवार की सहायता के लिये प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement