कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह से दूरी बनाये रखनेवालीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के संबंध में कुछ कहने से भी कतराने लगी हैं.
सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि उन्होंने यहां राज्य के मंत्रियों को लेकर कैबिनेट की बैठक की है, इसलिए उनको केंद्र के बारे में कुछ नहीं कहना है. वह यहां केंद्र सरकार के बारे में कुछ कहने नहीं आयी हैं. संवाददाताओं को उन्होंने कहा कि आपके प्रश्नों को उत्तर देकर वह उन्हें संतुष्ट नहीं कर सकती हैं.
यह संवाददाता सम्मेलन राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद सिर्फ राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों के लिए है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने प्रतिनिधित्व किया.