- बेनियापुकुर इलाके के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना
- घटना के बाद बेनियापुकुर थाने में अस्पताल के डॉक्टर ने दर्ज करायी थी शिकायत
- मरीज के एक परिजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
अस्पताल में हंगामा : एक आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज (सीएनएमसी) अस्पताल में हंगामा मचाने व वहां टेबल-कुर्सियां व खिड़कियों के कांच तोड़फोड़ करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने शेख शहजादा (35) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बेनियापुकुर इलाके के […]
कोलकाता : अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज (सीएनएमसी) अस्पताल में हंगामा मचाने व वहां टेबल-कुर्सियां व खिड़कियों के कांच तोड़फोड़ करने के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने शेख शहजादा (35) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में एक मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने 18 जून को अस्पताल में तोड़फोड़ कर चिकित्सकों से अभद्र आचरण किया था. इस मामले को लेकर शक्तिपद बेरा नामक चिकित्सक ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने शेख शहजादा को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement