Advertisement
स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित
सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था विवेक, फ्रेंड्स ऑफ सिलीगुड़ी व उत्तरेर अभियान ने मिलकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 2 नंबर वार्ड में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन सिलीगुड़ी के पूर्व विधायक व जाने-माने डाक्टर डा. रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने किया. इस स्वास्थ शिविर […]
सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था विवेक, फ्रेंड्स ऑफ सिलीगुड़ी व उत्तरेर अभियान ने मिलकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 2 नंबर वार्ड में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन सिलीगुड़ी के पूर्व विधायक व जाने-माने डाक्टर डा. रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने किया.
इस स्वास्थ शिविर में 150 लोगों की स्वास्थ जांच की गयी. जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी मुहैया करायी गयी. वहीं 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर से संग्रहित रक्त को तराई लायंस ब्लड बैंक में जमा कराया गया है. अतिथि के तौर पर समाजसेवी ज्योत्सना अग्रवाल, गणेश त्रिपाठी, देवब्रत दत्त, मिलन दत्त, गोपाल साहा, असित पाल, सिद्धार्थ प्रसाद व अन्य मौजूद थे.
वहीं दूसरी तरफ डुआर्स ह्यूमन केयर सोसाइटी का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में आयोजित रक्त दान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस शिविर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त समाजसेविका सुदिप्ता चटर्जी सहित पांच महिलाओं ने भी रक्तदान किया. रोजा रखने के बाद भी सिलीगुड़ी के डांगी पाड़ा निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन अनसारी ने भी रक्तदान किया. सेठश्री लाल मार्केट यूथ फोरम ने भी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर से संग्रहित रक्त में से 19 यूनिट सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में, 68 यूनिट तराई लायंस ब्लड बैंक में व 69 यूनिट रक्त रॉटरी ब्लड बैंक को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement