28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी के पास पकड़े गये चार करोड़ रुपये

एक गिरफ्तार, दो अन्य कारोबारी हिरासत में बिहार नंबर की कार जब्त, सभी आरोपी वहीं के रहनेवाले सिलीगुड़ी : राज्य में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी के नजदीक विधाननगर इलाके से बिहार नंबर की एक कार से नोटों से भरे दो कार्टून बरामद होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी. इसे पुलिस एक […]

एक गिरफ्तार, दो अन्य कारोबारी हिरासत में
बिहार नंबर की कार जब्त, सभी आरोपी वहीं के रहनेवाले
सिलीगुड़ी : राज्य में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सिलीगुड़ी के नजदीक विधाननगर इलाके से बिहार नंबर की एक कार से नोटों से भरे दो कार्टून बरामद होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी. इसे पुलिस एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.
सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा थाना क्षेत्र के विधाननगर पुलिस चौकी के इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने एक खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर नाका लगाकर बिहार नंबर की एक कार से चार करोड़ से भी अधिक की नकदी पकड़ी. साथ में एक कारोबारी अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य दो को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी बिहार के निवासी हैं.
दार्जिलिंग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक (एसीपी) हरिकिशन पाल ने पुलिस के पास पहले से ही इसकी खुफिया खबर थी. जैसे ही बिहार नंबर की उक्त कार सिलीगुड़ी से पहले मुरलीगछ टोल प्लाजा पर पहुंची, उसी दौरान कार को घेर कर अपने कब्जे में लिया गया.
तलाशी लेने पर चार करोड़ रुपये कार में रखे कार्टून से बरामद हुए. पांच सौ और दो हजार के नोट की गड्डियों को दो बड़े कार्टूनों में भरा गया था. साथ ही दोनों कार्टूनों को प्लास्टिक बैग में भरकर कार की डिक्की में छुपाकर रखा गया था. बरामद रुपयों का कोई भी वैध दस्तावेज इनके पास से बरामद नहीं हुआ है. श्री पाल ने बताया कि बरामद ब्लैक मनी का मुख्य आरोपी अजय कुमार गुप्ता ही है.
जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रुपयों का यह जखीरा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इन सभी विषयों पर इनसे गहन पूछताछ जारी है. साथ ही इन रुपयों का जुड़ाव कहीं प‍ंचायत चुनाव से भी है या नहीं, अगर है भी तो यह किस राजनैतिक पार्टी के लिए है, इन सभी पहलुओं को केंद्रित कर पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें