कोलकाता : कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने तिलजला थाना क्षेत्र इलाके से आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार एक युवक से पूछताछ के बाद कुल दो रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किये.
गिरफ्तार युवक का नाम आबीद हुसैन (38) बताया गया है. उसे कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया गया था और 19 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था. पहले उसके पास से एक रिवाल्वर और एक कारतूस बरामद किया था. फिर हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने और चार कारतूस और एक रिवॉल्वर बरामद किया. पुलिस के मुताबिक आबीद तिलजला के सपगाछी फर्स्ट बाई लेन का रहनेवाला है. कुछ दिनों पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर देर रात उसे तिलजला से दबोचा गया था.