हुगली : प्रेमिका की शादी तय होने के बाद बौखलाये विवाहित प्रेमी ने प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी आैर शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया. काफी तलाश करने के बाद जब पिता की कोई खबर नहीं मिली तो थाने में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में प्रेमी ने हत्या की बात कबूल ली.
घटना उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्ननगर के धर्मडांगा इलाके की है. आरोपी का नाम पिंटू सिंह है. उसे श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने टैंक के अंदर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम विश्वनाथ दास (54) है. वह ठेका श्रमिक था. विश्वनाथ की बेटी पायल की शादी 24 फरवरी को थी. नौ फरवरी को विश्वनाथ मिठाई लेने के लिए निकले लेकिन घर वापस नहीं लौटे.
10 फरवरी को पुत्र टोटन ने कोन्ननगर फाड़ी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शक के आधार पर पिंटू को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ करने पर हत्या की बात तो उसने स्वीकार कर ली और बताया कि शव को अलकाली मैदान इलाके के एक शौचालय के टैंक में छुपा रखा है.
एसीपी मल्लिका गर्ग ने बताया कि पिंटू और पायल, काफी दिनों से एक दूसरे को प्यार करते थे. तीन साल पहले पिंटू ने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया था. तब से पायल ने उससे संबंध तोड़ लिया था.