17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरभूम में छात्रा से दुष्कर्म, आक्रोश

नामजद प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी घटना के समय रात में पीड़िता लौट रही थी अपने रिश्तेदार के घर से पीड़िता की करायी गयी मेडिकल जांच, इलाज के लिए अस्पताल में पानागढ़. वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के कपासडांगा इलाके में अपहरण कर कक्षा नौ में पढ़नेवाली लड़की से शनिवार […]

नामजद प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
घटना के समय रात में पीड़िता लौट रही थी अपने रिश्तेदार के घर से
पीड़िता की करायी गयी मेडिकल जांच, इलाज के लिए अस्पताल में
पानागढ़. वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के कपासडांगा इलाके में अपहरण कर कक्षा नौ में पढ़नेवाली लड़की से शनिवार की रात दुष्कर्म किया गया. शेर सुरजीत दास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.
उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़िता के अनुसार, शनिवार की रात वह अपनी बुआ के घर से लौट रही थी. अंधेरे का फायदा उठाते हुए रास्ते में स्थानीय युवक ने उसे दबोच लिया. वह उसे नजदीक के स्कूल में ले गया और उसके साथ हैवानियत कर डाली. पीड़िता की चीख सुनने के बाद ग्रामीण पहुंचे. उन्हें आते देख आरोपी युवक भाग निकला. घटना के संबंध में मोहम्मद बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल से पैंट तथा जूता बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी पेशे से वैन चालक है. पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है. वह फरार है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.
आरोपी की मां ने बताया निर्दोष
अभियुक्त युवक की मां कल्पना दास का कहना है कि आगामी 20 फरवरी को उनके पुत्र शेर सुरजीत का विवाह तय किया गया है. विवाह को तोड़ने के लिए ही उक्त परिवार द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है. बताया जाता है कि अभियुक्त सुरजीत खलासी का काम करता है.पीड़िता के साथ उसका प्रेम संबंध है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
पंचायत प्रधान पर उठी अंगुली
पीड़िता के परिजनों ने पंचायत प्रधान पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने बताया कि वारदात के बाद उसने न्याय की गुहार लगायी थी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से मना करते हुए कहा कि बातचीत के जरिये मामले का रफा-दफा कर लो. हालांकि पंचायत प्रधान ने आरोप को झूठा बताया है.
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान
इस घटना ने राज्य में नारियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इलाके के जनप्रतिनिधि की भूमिका भी निंदनीय है. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन राज्य में नारी अस्मत लूट की घटनाएं घट रही हैं. सरकार इसे रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें