17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी

विचारणीय. दमदम केंद्रीय संशोधनागार में फंदे से लटका मिला विचाराधीन कैदी 30 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार कोलकाता : दमदम केंद्रीय संशोधनागार में दुष्कर्म के आरोप में कैद एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से ही संशोधनागार में हड़कंप मच गया. संशोधनागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर […]

विचारणीय. दमदम केंद्रीय संशोधनागार में फंदे से लटका मिला विचाराधीन कैदी

30 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार
कोलकाता : दमदम केंद्रीय संशोधनागार में दुष्कर्म के आरोप में कैद एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से ही संशोधनागार में हड़कंप मच गया. संशोधनागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. मृतक के परिवारवालों का दावा है कि दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने के कारण ही उसने जान दे दी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत विचाराधीन कैदी का नाम पलाश मंडल (28) है. वह विधाननगर दक्षिण थाना के नवभांगा का रहनेवाला था. कुछ दिनों पहले ही गत 30 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था. 31 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था,
लेकिन वहां से उसे जेल में भेज दिया गया था. बुधवार को पुन: कोर्ट में पेशी हुई, लेकिन फिर उसे दमदम सेंट्रल जेल में भेजने का निर्देश दिया गया. जेल में उसने अपने सेल में फंदा लगाकर जान दे दी. उस पर एक महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा था. शिकायत के आधार पर ही युवक को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को उसे कोर्ट मेें पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया था.
परिवार का दावा, झूठे आरोप में फंसाये जाने के कारण दी जान
संशोधनागार की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद से संशोधनागार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में अलीपुर संशोधनागार से कैदी के फरार होने की घटना के बाद से राज्य के संशोधनागारों की सुरक्षा बढ़ाये जाने के निर्देश दिये जाने के बाद भी महानगर से सटे दमदम केंद्रीय संशोधनागार में इस तरह की घटना कैसे हुई? सेल में किस तरह से कैदी ने खुदकुशी कर ली, आखिर उसे खुदकुशी के लिए फंदे लगाने के लिए रस्सी कहां से मिली? इस तरह के कई सवाल जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारियों पर उठाये जा रहे हैं.
क्या थी घटना : मालूम हो कि कुछ दिनों पहले पलाश पर विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी. उसने कहा था कि पलाश ने उसे बताया था कि उसका पति दुर्घटना में जख्मी हो गया है. पति से मिलाने का झांसा देकर वह उसे अपने दोस्त के घर ले गया और तीन दिनों तक उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें