17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

वारदात. अपराधियों ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस में की लूटपाट बाल-बाल बची यात्री की जान, गहरी चोटें आयीं दूसरे यात्री बने रहे तमाशबीन, नहीं की बचाने की कोशिश बंगाल: डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के साथ लूट की घटना घटी है. इतना ही नहीं यात्री से सात हाजार रुपए, मोबाइल व बैग छीन […]

वारदात. अपराधियों ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस में की लूटपाट

बाल-बाल बची यात्री की जान, गहरी चोटें आयीं
दूसरे यात्री बने रहे तमाशबीन, नहीं की बचाने की कोशिश
बंगाल: डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के साथ लूट की घटना घटी है. इतना ही नहीं यात्री से सात हाजार रुपए, मोबाइल व बैग छीन कर बदमाशों ने उसे ट्रेन से फेंक दिया. सारा वाकया ट्रेन में सबके के सामने ही हुआ, जबकि दूसरे यात्रियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश भी नहीं की. यह घटना रविवार रात लगभग सवा 11 बजे मालदा टाउन स्टेशन संलग्न इलाके में घटी है. रात को मालदा टाउन स्टेशन जीआरपी ने घायल यात्री को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
घायल रेल यात्री इंगलिशबाजार थाना के फुलबाड़िया ग्राम पंचायत दरसाला गांव के निवासी अरुण चौधरी (25) है. उसके हाथ व सीने पर गहरी चोटे आयीं है.
जीआरपी सूत्रों से पता चला है कि वह व्यक्ति डाउन हाटे बजारे ट्रेन के आरक्षित डब्बे में सवार होकर कोलकाता जा रहा था. इसके बाद उसी डब्बे में कुछ अनजान युवकों से उसकी बातचीत शुरू हुई. उसी दौरान उन युवकों ने चाय बिस्किट खाने को कहा,लेकिन अरूण चौधरी ने खाने से मना कर दिया. इसे लेकर युवकों ने उसके साथ विवाद शुरू कर दिया. युवकों ने उससे उसका मोबाइल व बैग छीनकर उसकी पिटाइ शुरू कर दी. इसके बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
घायल यात्री ने बताया कि उनलोगों की चाय बिस्किट खाने से मना कर दिया तो उसके साथ युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया. उसका सात हजार रुपए, मोबाइल व बैग छीनकर बदमाशों ने उसे ट्रेन से धक्का मारकर गिरा दिया. यह सारा बाकया दूसरे यात्रियों के सामने ही हुआ. ट्रेन कुछ ही देर पहले स्टेशन से छूटी थी. जिससे ट्रेन की गति कम होने के कारण उसकी जान बच गयी. उसने जीआरपी के पास शिकायत दर्ज करवायी है. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी ने बताया कि यात्री के साथ छिनताई कर उसे ट्रेन से फेंक देने की शिकायत दर्ज हुई है. मामले की छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें