28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों के बीच टक्कर, दोनों के चालक मरे

दो खलासी बुरी तरह घायल सभी पड़ोसी राज्य झारखंड के निवासी मालदा : दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह दुर्घटना मालदा जिले के गाजोल थाना अंतर्गत देवतला इलाके में घटी. खबर मिलते ही गाजोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची […]

दो खलासी बुरी तरह घायल

सभी पड़ोसी राज्य झारखंड के निवासी
मालदा : दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह दुर्घटना मालदा जिले के गाजोल थाना अंतर्गत देवतला इलाके में घटी. खबर मिलते ही गाजोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. इस घटना में दोनों ट्रकों के खलासी भी बुरी तरह से घायल हो गये हैं. दोनों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान सबीर शेख (22) तथा सैफरून शेख (21) के रूप में की गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिली से आ रहे एक ट्रक की टक्कर सामने एक ट्रक से हो गयी. देवतला के निकट 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना घटी है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक का एक टायर फट जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इन्हीं लोगों ने राहत एवं बचाव का काम शुरू किया. घटना की सूचना गाजोल थाना पुलिस को भी दी गयी.
तब तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी थी. पुलिस को भी मौके पर पहुंचने में थोड़ी देर हुई. पुलिस के अनुसार दोनों ही मृत ट्रक चालकों के घर पड़ोसी राज्य झारखंड में हैं. इसमें से साबिर शेख का घर साहेबगंज और सैफरून शेख का घर बहरवा बताया गया है. जो दो खलासी घायल हुए हैं, उनमें से एक का नाम जुनैल शेख तथा दूसरे का नाम उमर फारूख है. ये दोनों भी झारखंड के ही रहनेवाले हैं. इस बीच, इस सड़क दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. पुलिस को जाम खत्म कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें