कल्यणी: कृष्णानगर कोर्ट के न्यायाधीश ने दुष्कर्म और हत्या के एक अभियुक्त को फांसी की सजा मंगलवार को सुनायी. 10 महीने के भीतर ही कोर्ट ने यह सजा सुनायी.
सरकारी वकील विकास मुखर्जी ने बताया कि 10 महीने पहले कृष्णागंज थाना अंतर्गत उत्तरपाड़ा गांव में सातवीं कक्षा की एक छात्र के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. 10 जून 2013 को उक्त छात्रा (13) अपने स्कूल की एक शिक्षिका के साथ गेदे एसके हाइस्कूल से घर लौट रही थी. इस दौरान बारिश शुरू हो जाने पर दोनों एक बंद दुकान के सामने खड़ी हो गयीं.
इस बीच शिक्षिका के ट्रेन का समय हो जाने से वह वहां से चली गयी.इसके बाद गांव का ही एक युवक छात्र के पास पहुंचा और उसे घर छोड़ने के बात कह कर अपने साथ ले गया. एक दुकानदार तापस मजूमदार ने छात्र को उसके साथ जाने से मना किया था. दूसरे दिन विमल नाम के उस युवक ने साथी मजदूरों से कहा कि खेत में लाश पड़ी है. लाश मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. तापस ने गांववालों को बताया कि कल शाम विमल इस लड़की को अपने साथ ले गया था. उसके बाद विमल को लोगों ने पीटा. 15 लोगों की गवाही के बाद ने उसे फांसी की सजा सुनायी. कोर्ट में छात्रा की गूंगी मां व भाई सजा सुनने के लिए उपस्थित थे.