Advertisement
मुआवजे को लेकर पॉवर ग्रिड के विरुद्ध प्रदर्शन
कुमारग्राम: पॉवर ग्रिड प्रबंधन से पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस आउटपेास्ट पर विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना गुरुवार सुबह को अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम थाना क्षेत्र के कामाख्यागुड़ी पुलिस आउटपोस्ट में हुई. गुरुवार को कुमारग्राम ब्लॉक के खोयारडांगा एवं माराखाता इलाके में सैकड़ों लोगों ने पुलिस आउटपोस्ट पर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय […]
कुमारग्राम: पॉवर ग्रिड प्रबंधन से पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस आउटपेास्ट पर विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना गुरुवार सुबह को अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम थाना क्षेत्र के कामाख्यागुड़ी पुलिस आउटपोस्ट में हुई. गुरुवार को कुमारग्राम ब्लॉक के खोयारडांगा एवं माराखाता इलाके में सैकड़ों लोगों ने पुलिस आउटपोस्ट पर विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उनके घर व जमीन के ऊपर से पॉवर ग्रिड के बिजली का तार गुजरा है. इसमें जमीन व फसल को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन पॉवर ग्रिड प्रबंधन के आश्वासन के बावजूद इन्हें मुआवजा नहीं मिला. इसे लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने पॉवर ग्रिड का अस्थायी कैंप एवं गाड़ी को रोक दिया. बाद में इलाके में पुलिस पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लाई.
गुरुवार को इस घटना को लेकर पुलिस आउटपोस्ट में दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया, लेकिन गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जब स्थानीय लोग पुलिस आउटपोस्ट पर पहुंचे उस समय पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों ने बीडीओ कार्यालय में जाने के लिए कहा.
इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ देर तक आउटपोस्ट पर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को कुमारग्राम बीडीओ कार्यालय में पुलिस, पॉवर ग्रिड प्रबंधन, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को लेकर बैठक हुई.
बैठक में मुआवजा को लेकर ग्रिड के अधिकारियों ने कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसे लेकर कुमारग्राम ब्लॉक की बीडीओ लाक्पा छिरिंग भूटिया ने बताया कि सभी पक्षों को लेकर बैठक की गयी है. पॉवर ग्रिड प्रबंधन ने सभी को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement