33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 प्रत्याशियों ने नहीं दिया आयकर का ब्योरा

कोलकाता: आगामी 30 अप्रैल को होनेवाले तीसरे चरण के चुनाव में नौ सीटों के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन उनमें से 40 उम्मीदवारों ने अपने आय कर रिटर्न के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 18 उम्मीदवारों ने अपने पैन कार्ड तक के बारे में भी कुछ खुलासा नहीं किया है. अर्थात् […]

कोलकाता: आगामी 30 अप्रैल को होनेवाले तीसरे चरण के चुनाव में नौ सीटों के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन उनमें से 40 उम्मीदवारों ने अपने आय कर रिटर्न के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 18 उम्मीदवारों ने अपने पैन कार्ड तक के बारे में भी कुछ खुलासा नहीं किया है. अर्थात् 87 उम्मीदवारों में से 46 फीसदी ने आय कर रिटर्न व 21 फीसदी ने पैन कार्ड की जानकारी देना जायज नहीं समझा है.

इन 87 उम्मीदवारों में से आठ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी वार्षिक आमदनी 20 लाख रुपये से भी अधिक है. श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रहे कल्याण बनर्जी की आमदनी सबसे अधिक है. उन्होंने स्वयं, उनकी पत्नी व बच्चों की कुल वार्षिक आमदनी 1.95 करोड़ रुपये बतायी है. सबसे अधिक आमदनी करनेवालों में बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी शताब्दी राय दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अपनी वार्षिक आमदनी 59.94 लाख रुपये दिखायी है.

वहीं, अगर सबसे अधिक कजर्दारों के बारे में देखा जाये तो तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर एक करोड़ रुपये से भी अधिक का कर्ज है. श्रीरामपुर से भाजपा के उम्मीदवार बप्पी लाहिड़ी पर करीब 1.60 करोड़ रुपये का कर्ज है. दूसरे स्थान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुलतान अहमद हैं, इन पर 1.08 करोड़ रुपये का कर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें