रायगंज, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, बालुरघाट, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में चुनाव की तैयारी पूरी
उत्तर बंगाल में अर्धसैनिक बलों की 71 कंपनियां तैनात
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में गुरुवार को छह संसदीय क्षेत्रों रायगंज, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद व बालुरघाट में वोट डाले जायेंगे. इन छह सीटों पर 78 उम्मीदवार मैदान में हैं. 9,755 मतदान केंद्रों पर 83,06,756 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव के दौरान निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने सामान्य के साथ-साथ पुलिस पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है. इसके साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिग भी होगी. उत्तर बंगाल में अर्धसैनिक बलों की 71 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
रायगंज लोकसभा केंद्र में 26 कंपनियां तैनात की गयी हैं जबकि मालदा उत्तर व मालदा दक्षिण में अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियों की तैनाती है. दूसरे चरण में कुल उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र चार है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 74 है. छह संसदीय क्षेत्रों में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,00,732 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 40,05,930 व अन्य मतदाताओं की संख्या 94 है. चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदानकर्मी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान जवान मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं. मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.