18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार युवकों से हाथापाई पांच पुलिसवाले जख्मी

कोलकाता : तेज रफ्तार से कार लेकर जा रहे चार युवकों को रोकना एक पुलिसवाले के लिए भारी पड़ गया. चारों युवकों ने उस पुलिसवाले के साथ बदसलूकी की, यही नहीं उसे बचाने आये अन्य चार पुलिसवाले भी इस घटना में चोटिल हुए हैं. घटना शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत कैमक स्ट्रीट व हो ची मिह्न […]

कोलकाता : तेज रफ्तार से कार लेकर जा रहे चार युवकों को रोकना एक पुलिसवाले के लिए भारी पड़ गया. चारों युवकों ने उस पुलिसवाले के साथ बदसलूकी की, यही नहीं उसे बचाने आये अन्य चार पुलिसवाले भी इस घटना में चोटिल हुए हैं.

घटना शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत कैमक स्ट्रीट व हो ची मिह्न सरणी में शनिवार देर रात 1.30 बजे के करीब की है. इस मामले में पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुनीत जवाहर (28), रवि कुमार सुप्पोल (28), आकाश जायसवाल (29) करन खेतरी (25) हैं. इसमें करन मुंबई का रहनेवाला है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात को एक कार में सवार होकर चार युवक कैमक स्ट्रीट से हो ची मिह्न सरणी की तरफ जा रहे थे. वहां ड्यूटी पर तैनात अभिलास हल्दार ने कार को रोका. इस पर चारों उसपर भड़क गये, उसमें से पुनीत व रवि ने कार से उतरकर धक्कामुक्की शुरू कर दी. इतने में अन्य दो भी कार से उतरकर पुलिसवालों से मारपीट करने लगे. वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य चार पुलिसकर्मी मदद के लिए आये, लेकिन चारों युवकों के हमले में पांचों पुलिसवाले जख्मी हो गये. शेक्सपीयर सरणी थाने से अतिरिक्त फोर्स को वहां भेजकर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां तनाव रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें