Advertisement
अस्पताल से मरीज ने लगायी छलांग, मौत
छह नवंबर को केलाबागान में एक नाबालिग से दुर्व्यवहार का लगा था आरोप इलाके के लोगों की पिटाई में हो गया था घायल कोलकाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के तीसरे तल्ले से एक मरीज ने छलांग लगा कर जान दे दी. मृतक का नाम मोहम्मद असगर खान (30) है. वह जोड़ासांको इलाके […]
छह नवंबर को केलाबागान में एक नाबालिग से दुर्व्यवहार का लगा था आरोप
इलाके के लोगों की पिटाई में हो गया था घायल
कोलकाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के तीसरे तल्ले से एक मरीज ने छलांग लगा कर जान दे दी. मृतक का नाम मोहम्मद असगर खान (30) है. वह जोड़ासांको इलाके के केलाबागान में स्थित बालक दत्ता लेन का रहनेवाला था. गुरुवार देर रात 12.30 बजे के करीब उसने अस्पताल से छलांग लगा दी. तुरंत अस्पताल कर्मियों की मदद से उसे एमरजेंसी विभाग में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर पाकर बऊबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि छह नवंबर को एक नाबालिग को परेशान करने व उसके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसे जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग में भरती कराया गया था.
इस घटना को लेकर जोड़ासांको थाने में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी थी. इस घटना के कुछ दिन बीतने के बाद शुक्रवार को मोहम्मद असगर खान ने यह कदम उठाया. उसने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement