नेपाल जा रही सवारी जीप व बस के बीच टक्कर
दुर्घटना के बाद यातायात बाधित
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से नेपाल जा रही एक सवारी जीप की आज माटीगाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालपाड़ा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सरकारी बस के साथ आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में नौ यात्रियों के जख्मी होने की खबर है. इनमें से छह यात्रियों की हलत गंभीर है. इन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंभीर रुप से जख्मी यात्रियों में एक बच्चे की हालत तो काफी नाजुक है. आंशिक रुप से जख्मी अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार, अस्पताल में भर्ती सभी यात्री नेपाल जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि सवारी जीप (डब्ल्यूबी-76/8636) यात्रियों को लेकर सिलीगुड़ी से नेपाल के झापा जिले के काकड़भिट्टा क ी ओर जा रही थी. दिन के लगभग 11.15 बजे माटीगाड़ा के पालपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक सरकारी बस (डब्ल्युबी- 63/5009) के साथ जोरदार भिड़ंत हो गयी. दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. बस इस्लामपुर से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी.
दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार बताया जा रहा है. दुर्घटना स्थल से माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस ने फरार बस चालक की तलाश शुरु कर दी है. दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे राजमार्ग जाम हो गया और वाहनों की आवाजाही थम गयी. बाद में पुलिस ने जाम को खत्म करवाया. काफी समय बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.