मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल के कलईकुंडा हवाई अड्डे के निकट एक बिजली का खंभा लगाने के लिए खुदाई करते समय जमीन से तीन फुट नीचे द्वितीय विश्व युद्ध का 450 किलो का एक बम बरामद किया गया है.
खुदाई के दौरान मौलिशूल गांव में यह बम मिला. यह बम एक मोटे लोहे के बैरल में लपेटा हुआ है जो कि लगभग चार फुट लंबा है. पुलिस ने बताया कि यह बम 1939 में बनाया गया था. दूधकुंडी जंगल में जल्द ही इसे नष्ट कर दिया जायेगा.