22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-दो बेटियों का कत्ल कर दुकान के अंदर गाड़ा

कोलकाता में फ्लैट कब्जाने की नीयत से सनसनीखेज वारदात को अंजाम कोलकाता : इकबालपुर इलाके के डॉ सुधीर बोस रोड में फ्लैट कब्जाने की नीयत से एक महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, हत्यारों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए शवों को पास के […]

कोलकाता में फ्लैट कब्जाने की नीयत से सनसनीखेज वारदात को अंजाम

कोलकाता : इकबालपुर इलाके के डॉ सुधीर बोस रोड में फ्लैट कब्जाने की नीयत से एक महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, हत्यारों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए शवों को पास के ही एक दुकान में फर्श के पांच फुट अंदर जमीन में गाड़ दिया. रविवार को चार लोगों मोहम्मद सिकंदर, आमीन, आशिफ हामजा और नूर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ. रविवार को ही दुकान के अंदर खुदाई कर मां पुष्पा सिंह (37), प्रदीप्ति सिंह (14) और आराधना सिंह (12) के सड़े-गले शव निकाले गये.

लड़कियां अलीपुर केंद्रीय विद्यालय की छात्र थीं. यूपी के गाजीपुर के रहने वाले पुष्पा के पिता पारसनाथ सिंह ने 29 मार्च को फोन पर अपनी बेटी और दो नातिनों के लापता होने की शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज करायी थी. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि 29 मार्च को ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. मुख्य आरोपी मोहम्मद सिकंदर का कहना है कि पुष्पा सिंह 7 लाख रुपये का फ्लैट बेचने के लिए 19 लाख रुपये मांग रही थी.

पुष्पा के पिता पारसनाथ सिंह ने बताया कि उनके दामाद प्रदीप सिंह मोमिनपुर इलाके में भारत ऑक्सीजन कंपनी में काम करते थे. दामाद के देहांत के बाद उनकी बेटी पुष्पा अपनी दो बेटियों आराधना व प्रदीप्ति के साथ डॉ सुधीर बोस रोड में एक इमारत में तीसरे तल्ले पर एक फ्लैट खरीद कर वहां रहने लगी. सलामी व किराये के आधार पर वर्ष 2010 में पुष्पा ने इस फ्लैट को मोहम्मद सिकंदर नाम के शख्स से लिया था. तब से वह अपनी दो बेटियों के साथ यहीं रह रही थी.

29 मार्च से नहीं हो रहा था बेटी से संपर्क

पारस ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च की शाम से वह पुष्पा से बात नहीं कर पा रहे थे. 30 मार्च की सुबह भी बात नहीं होने पर उन्होंने हावड़ा के सलकिया में अपने एक रिश्तेदार संतोष को फोन कर बेटी के घर जाकर पता लगाने को कहा. वहां जाने पर पुष्पा का घर बंद होने की बात संतोष से सुन कर पारसनाथ ने इकबालपुर थाने की पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और तीनों के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी.

चार युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ में कत्ल का खुलासा

15 दिन बाद इकबालपुर थाने की नींद खुली और मोहम्मद सिकंदर व उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई. पुलिस के मुताबिक, मां और दोनों बेटियों का कत्ल कर उनका शव घर से पास के इलाके में एक दुकान के अंदर जमीन के नीचे दफना देने का चारों ने खुलासा किया. तत्काल इसकी जानकारी डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन नेशा कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रबंधन) महबूब रहमान व कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) को दी गयी.

इसके बाद डायमंड हार्बर रोड स्थित स्टेशनरी दुकान के अंदर खुदाई कर जमीन के पांच फीट नीचे एक के ऊपर एक तीनों का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. पंद्रह दिन से ज्यादा पुराना होने के कारण शवों का अधिकतर हिस्सा सड़ चुका था. तीनों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियोंको सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें