कोलकाता. चमकाने के बहाने लाखों के गहने लेकर दो युवक फरार हो गये. घटना मोचीपाड़ा इलाके के सरपेंटाइन लेन की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम बकुल भट्टाचार्य है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि दो युवक मंगलवार दोपहर को उनके घर में एक साबुन लेकर आये. दोनों ने बताया कि कोई भी गंदी धातु के बर्तन को वह विशेष पावडर व साबुन के मिश्रण से चमका देंगे. दोनों की बातों के बहकावे में आकर उन्होंने घर में मौजूद तांबा, कांसे व पीतल के बर्तन को उनके सामने लाकर दे दिया. कुछ ही देर में सभी बर्तन चमकाकर दोनों युवकों ने वापस कर दिया. बकुल ने दोनों युवकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि वे सोने व चांदी के गहने भी इसी तरह चमका देंगे.
पहले के काम से प्रभावित होकर वह सोने के तीन भरी की दो बाली उसने दोनों युवकों के पास लाकर चमकाने के लिए दिया. दोनों युवकों ने गर्म पानी लाकर देने को कहा. जैसे ही बकुल गर्म पानी लेकर आये, तो दोनों युवक एक टिफिन में गर्मपानी भरे और सोने की बाली उनके नजरों के सामने टिफिन में भरकर कुछ देर के लिए रखने को कहकर बाद में खोलने को कहा. जैसे ही दोनों के जाने के बाद उन्होंने टिफिन खोला, तो उसके अंदर सोने की बाली नहीं थी. इसके बाद उन्होंने मोचीपाड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शातिर युवकों का पता नहीं चल सका है.
न्यूअलीपुर : घर लौटकर देखा तो गायब थे गहने
चोरों का गिरोह घर से 3.5 लाख रुपये के गहने चुराकर फरार हो गया. घटना न्यूअलीपुर इलाके के एसएन रॉय रोड की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम स्वर्ण कुमार हैत (41) है. इस घटना की शिकायत उन्होंने न्यूअलीपुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका परिवार 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक कोलकाता के बाहर घुमने गया हुआ था. चार अक्तूबर की सुबह घर लौटने पर घर के अंदर के सभी सामान बिखरे पड़े थे. काफी कीमती सामान गायब भी पाया गया. जांच करने पर कुल 3.5 लाख रुपये के जेवरात गायब मिला. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.