36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार: दुकान से चार लाख लेकर भागा कर्मचारी, बर्दवान से हुआ गिरफ्तार

कोलकाता: महानगर के बड़ाबाजार के एनएस रोड में एक ग्रॉसरी शाॅप से चार लाख रुपये लेकर भागने के आरोप में पुलिस की टीम ने बर्दवान के मेमारी स्थित कालाग्राम से आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम तापस बाग (35) है. उसके पास से चोरी के चार लाख रुपये में से तीन […]

कोलकाता: महानगर के बड़ाबाजार के एनएस रोड में एक ग्रॉसरी शाॅप से चार लाख रुपये लेकर भागने के आरोप में पुलिस की टीम ने बर्दवान के मेमारी स्थित कालाग्राम से आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम तापस बाग (35) है. उसके पास से चोरी के चार लाख रुपये में से तीन लाख 77 हजार रुपये पुलिस ने जब्त कर लिये हैं.
मंगलवार को आरोपी कर्मचारी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे आठ अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्दे‍श दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्गा पूजा के पहले 21 अक्तूबर को ग्रॉसरी शॉप के मालिक शशिकांत सिंह (50) ने बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दुर्गा पूजा के समय खरीदारी ज्यादा होने के कारण दुकान देर रात तक खुली थी. इसके कारण नगदी रुपये भी कैश बॉक्स में ज्यादा रहते थे.

उन्हें अपने कर्मचारी तापस पर काफी भरोसा था. कई बार पूरा कैश बॉक्श तापस के निगरानी में छोड़कर अन्य काम के लिए निकल जाते थे. 21 अक्तूबर को उन्होंने देखा कि दुकान के कैश बाॅक्श से चार लाख रुपये गायब हैं. दुकान से कर्मचारी तापस भी गायब हैं. काफी खोजबीन के बावजूद तापस से कोई संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद थक हार कर उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपी कर्मचारी का घर बर्दवान के मेमारी में है और वह वहीं किसी गुप्त स्थान में जाकर छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम बर्दवान पहुंची और चोरी के रुपये में से तीन लाख 77 हजार रुपये के साथ तापस को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें