23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध के संदेह में पड़ोसियों की करतूत, युवती के बाल काटे

कोलकाता: अवैध संबंध के विवाद में एक युवती के बाल काट दिये गये. उल्लेखनीय है कि दशमी के दिन प्रिया गुहा (35) नामक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध था. इस मामले को लेकर मृत महिला के परिवार वालों ने एक महिला […]

कोलकाता: अवैध संबंध के विवाद में एक युवती के बाल काट दिये गये. उल्लेखनीय है कि दशमी के दिन प्रिया गुहा (35) नामक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध था. इस मामले को लेकर मृत महिला के परिवार वालों ने एक महिला के बाल काट दिये.

इसी महिला के साथ प्रिया के पति का अवैध संबंध बताया जाता है. घटना उत्तर 24 परगना के पानीहाटी नाटागड़ के तरूणपल्ली की है. आरोप है कि प्रिया के घरवालों ने महिला के बाल काटने के अलावा उसकी पिटाई की तथा उसके घर तोड़-फोड़ भी की. युवती का कहना है कि उसने प्रिया के पति सुजीत गुहा का मोबाईल लेकर एक मैसेज करने की कोशिश की थी, जिस पर सारा विवाद खड़ा हो गया. उसने बताया कि सुजित गुहा के साथ उसके अवैध संबंध नहीं है केवल संदेह पर ही प्रिया गुहा ने आत्महत्या कर ली.

क्या है मामला
स्थानीय सूत्रों से मिली खबर के अनुसार युवती का सुजीत गुहा के भतीजे टिंकू के साथ पिछले दो वर्षों से संबंध में है, लेकिन टिंकू और उसका परिवार इस संबंध को मानने को तैयार नहीं. युवती ने बताया कि दोनों परिवार के राजी न होने के कारण युवती ने टिंकू के जीवन से अलग होने का फैसला लिया, लेकिन टिंकू संबंध तोड़ना नहीं चाहता था.

दुर्गा पूजा के समय टिंकू उसके घर आकर उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर गया था. इसी कारण से टिंकू के चाचा सुजीत गुहा को मैसेज करके उनसे सहायता मांगने की कोशिश कर रही थी. उसी मैसेज पर संदेह करके सुजीत की पत्नी ने दशमी के दिन आत्महत्या कर ली. घटना के बाद प्रिया के रिश्तेदारों ने बदला उसपर उतारा. प्रिया की आत्महत्या व युवती से मारपीट के दोनों ही मामले की शिकायत घोला थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अभी तक इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें