हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरशिवपुर के पास बंद लकड़ी के बक्से में गृहवधू का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. मृतका की शिनाख्त सुपर्णा हाजरा (30) के रूप में हुई है. वह संकराइल के सुलाटी की रहनेवाली थी आैर पिछले 20 सितंबर से लापता थी. मृतका का पति शुभोजीत हाजरा भी घर पर नहीं है. घर पर ताला बंद है.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने बक्से को देखा. दुर्गंध निकलने के कारण खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस को पता चला कि शव अपर्णा का है. बताया जा रहा है कि दंपती के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. मायकेवालों का आरोप है कि शुभोजीत का किसी अन्य महिला से संबंध था. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
20 सिंतबर को अपर्णा रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. दूसरे दिन पति भी घर छोड़ कर चला गया. 22 सितंबर को मायकेवालों ने संकराइल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. मायकेवालों का आरोप है कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को फेंका है. पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में इतना साफ है कि गृहवधू की हत्या हुई है. उसके शरीर पर जख्मों के कई निशान मिले हैं.