23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के पहले महानगर से 24 झपटमार गिरफ्तार

कोलकाता. दुर्गापूजा के पहले महानगर के विभिन्न इलाकों से कोलकाता पुलिस के स्नैचिंग व वाच सेक्शन की टीम ने कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नौ पुरुष व 15 महिलाएं शामिल हैं. इन 15 में से पांच ऐसी महिलाएं गिरफ्तार की गयी हैं, जो बच्चों को गोद में लेकर अपराधिक वारदात को अंजाम […]

कोलकाता. दुर्गापूजा के पहले महानगर के विभिन्न इलाकों से कोलकाता पुलिस के स्नैचिंग व वाच सेक्शन की टीम ने कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नौ पुरुष व 15 महिलाएं शामिल हैं. इन 15 में से पांच ऐसी महिलाएं गिरफ्तार की गयी हैं, जो बच्चों को गोद में लेकर अपराधिक वारदात को अंजाम देती थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के मार्केट प्लेस, मॉल व भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह गिरोह लोगों से मोबाइल, कीमती सामान व रुपये झपट कर भाग जाते थे. महानगर के बड़ाबाजार, पोस्ता, न्यू मार्केट, गरियाहाट, सियालदह जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी सारे मोबाइल व कीमती सामान के अलावा रुपये जब्त किये गये हैं.

अदालत में पेश करने पर इसमें से नौ लोगों को पुलिस हिरासत व 15 को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि अधिकतर पकड़े गये आरोपी बिहार, झारखंड अहमदाबाद व अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. फेस्टिव सीजन में महानगर में आकर यह गिरोह इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें