पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के मार्केट प्लेस, मॉल व भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह गिरोह लोगों से मोबाइल, कीमती सामान व रुपये झपट कर भाग जाते थे. महानगर के बड़ाबाजार, पोस्ता, न्यू मार्केट, गरियाहाट, सियालदह जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी सारे मोबाइल व कीमती सामान के अलावा रुपये जब्त किये गये हैं.
अदालत में पेश करने पर इसमें से नौ लोगों को पुलिस हिरासत व 15 को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि अधिकतर पकड़े गये आरोपी बिहार, झारखंड अहमदाबाद व अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. फेस्टिव सीजन में महानगर में आकर यह गिरोह इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे.