सिलीगुड़ी: पुलिस ने खून से सने एक गृहवधू का शव बरामद किया है. सोमवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के निकट विधान नगर स्थित भीमबार इलाके में घटी है. पुलिस के प्राथमिक जांच में हत्या की संभावना जातायी गयी है. संदेह मृत महिला के पति की ओर किया गया है. विधान नगर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान लक्ष्मी टुडू(39) के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुयी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से मृत महिला का पति गायब है. उसकी कोई जानकारी अब तक पुलिस को नहीं चल पायी है. शव के पास से पुलिस ने खून से सना एक कुल्हाड़ी बरामद किया है. महिला के गले पर किसी भारी धारदार हथियार से हमले का निशान पाया गया है. बरामद कुल्हाड़ी से महिला की हत्या किये जाने की संभावना पुलिस जता रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पड़ोस की एक महिला लक्ष्मी को बुलाने पहुंची. कई बार आवाज देने के बाद भी लक्ष्मी की तरफ से कोई इशारा नहीं मिला. फिर पड़ोसियों ने उसके घर पर कई बार दस्तक दी. हाथ लगाते ही दरवाजा खुल गया. इससे महिला काफी डर गयी और आस-पड़ोस के कुछ लोगों को बुलाकर भीतर प्रवेश किया. घर में घूसते ही सामने लक्ष्मी का खून में सना शव पड़ा मिला. शव देखकर लोग दंग रह गये. घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. पलक झपकते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. जानकारी मिलते ही विधान नगर चौकी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
महिला के गर्दन पर किसी भारी धारदार हथियार से हमला किया गया है. गला कटने की वजह से निकले खून में शव पूरी तरह से डूबा हुआ था. शव के पास पड़ी कुल्हाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. विधान नगर चौकी की पुलिस ने बताया कि घर का सारा सामान जस का तस पड़ा हुआ है. हाथापाई के निशान नहीं पाये गये हैं. घटना के बाद से मृतका का कथित पति गायब है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी टुडू के पति की चार साल पहले मौत हो गयी थी. पिछले आठ महीने से लक्ष्मी कनक हेमब्रम के साथ रहती थी. दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा रिश्ता था. लेकिन सुबह से कनक इलाके से गायब है. सुबह जब स्थानीय लोग लक्ष्मी के घर में गये तो उसके शव के शिवा घर में दूसरा कोई नहीं था. पुलिस के साथ स्थानीय लोगों का मानना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है. लक्ष्मी की हत्या कर कनक फरार हो गया है.