Advertisement
चाकू मार कर ट्रक चालक को लूटा
उल्टाडांगा के बेलगछिया रोड में गुरुवार रात की घटना पुलिस ने जख्मी ट्रक चालक को आरजी कर अस्पताल में किया भरती कोलकाता. रात के अंधेरे में चाकू से जख्मी कर एक ट्रक चालक से रुपये लूट कर दो बदमाश फरार हो गये. घटना उल्टाडांगा थानाअंतर्गत बेलगछिया रोड पर गुरुवार देर रात की है. पीड़ित ट्रक […]
उल्टाडांगा के बेलगछिया रोड में गुरुवार रात की घटना
पुलिस ने जख्मी ट्रक चालक को आरजी कर अस्पताल में किया भरती
कोलकाता. रात के अंधेरे में चाकू से जख्मी कर एक ट्रक चालक से रुपये लूट कर दो बदमाश फरार हो गये. घटना उल्टाडांगा थानाअंतर्गत बेलगछिया रोड पर गुरुवार देर रात की है. पीड़ित ट्रक चालक का नाम कल्याण यादव (30) है. वह खिदिरपुर इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी का रहनेवाला है. पुलिस को जांच में पता चला कि कल्याण गुरुवार रात को वह खिदिरपुर इलाके से लोडेड ट्रक लेकर बेलगछिया रोड में अनलोड करने के लिए निकला था. देर रात 3.45 के करीब वह बेलगछिया ब्रिज के पास पहुंचा, तो वहां बैठे दो युवकों से गंतव्य स्थल का पता पूछा.
पीड़ित चालक ने बताया कि दोनों से पता पूछने के बाद थोड़ा आगे जाकर उसे पता नहीं मिला तो वह ट्रक को वापस लेकर वापस पीछे की तरफ आया, तब भी दोनों युवक वहीं बैठे थे. इस बार फिर से पता पूछने पर दोनों गंतव्य स्थल तक ले जाने के लिए उसके ट्रक में सवार हो गये.
पीड़ित चालक कल्याण का आरोप है कि टाला थानाअंतर्गत शांखेर बागान के पास पहुंचने पर ट्रक में बैठे दोनों युवकों में से एक ने जेब से चाकू निकाला और उसे धमका कर रुपये व कीमती सामान उनके हवाले कर देने को कहा. शुरुआत में इनकार करने पर चाकू से प्रहार कर दोनों ने उसे जख्मी कर दिया.
इसके बाद उसके पास से तीन हजार रुपये छीन लिये और उसे जख्मी हालत में छोड़ कर भाग गये. इसके बाद गश्त लगा रहे पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी. उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. वहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. उसके बयान के आधार पर उल्टाडांगा थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement