वाहन चालक समेत तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता. जोड़ासांको थाने की पुलिस व लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वॉड (एआरएस) की टीम ने 1190 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कर्मा दास (31), दीपक सिंह (35) और आकाश घड़ाई (18) हैं. तीनों क्रमश: दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर, सुभाषग्राम और जोड़ासांको इलाके के रहनेवाले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को बड़ाबाजार में लाया जा रहा है. इस आधार पर पुलिस की टीम पहले से जोड़ासांको इलाके के आसपास सादा पोशाक में तैनात थी. संदेह के आधार पर एक वैन को पकड़ा गया.
तलाशी लेने पर उसमें से बड़े ब्रैंड के आवाज करनेवाले पटाखे पाये गये. पुलिस ने वैन चालक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ की जा रही है