Advertisement
नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों लोगों को लगाया चूना, युवती सहित दो गिरफ्तार
कोलकाता: नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मामले के पांच आरोपी अब भी फरार हैं. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के जगदल थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, करीब एक […]
कोलकाता: नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मामले के पांच आरोपी अब भी फरार हैं. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के जगदल थाना क्षेत्र में हुई.
जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने से जगदल थाना क्षेत्र में 24 नंबर रेल गेट के पास रक्षाकाली मंदिर के पास अर्नव घोष व उसके साथी कम से कम एक हजार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिये हैं. इन लाेगों से फॉर्म भरने के नाम पर 200-500 रुपये और मेडिकल के नाम 2000-5000 रुपये तक लेते थे.
इस मामले में पुलिस ने एक युवती अर्पिता साहा को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनका फॉर्म भरते थे अौर उनसे रुपये लेते थे. लेकिन लोगों ने नौकरी नहीं मिलने के बाद रुपये की मांगे, तो ये लोगआनाकानी करने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिल कर जगदल थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी.
इस आधार पर पुलिस ने अर्नब घोष व अर्पिता साहा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इनके पांच साथी फरार बताये गये हैं. इन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement