22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत की चेतावनी, पक्षपात बरदाश्त नहीं

कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रशासन या फिर चुनाव आयोग की ओर से किया गया किसी प्रकार का पक्षपात बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चुनाव तैयारियों की समीक्षा और राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ भी […]

कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रशासन या फिर चुनाव आयोग की ओर से किया गया किसी प्रकार का पक्षपात बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चुनाव तैयारियों की समीक्षा और राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ भी शिकायतें यदि आती हैं तो उनका भी निपटारा किया जायेगा. संपत का कहना था कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी यदि पक्षपात या फिर कदम न उठाने का कोई मामला उनके खिलाफ होता है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं. आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ यदि पक्षपात या कदम न उठाने का मामला आता है तो कार्रवाई की जायेगी. संपत की चेतावनी उस वक्त आयी है जब विपक्षी दलों ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में भेदभाव बरतने और तृणमूल कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया. विपक्षी पार्टियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता व उनके विभाग के खिलाफ शिकायतों पर कदम न उठाने का आरोप लगाया है.

संपत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और त्वरित कदम उठाये जायेंगे.

भाजपा द्वारा चुनाव घोषणापत्र पहले चरण के मतदान के दिन जारी किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि मतदान के दिन चुनाव घोषणापत्र जारी करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन उन क्षेत्रों में उसका प्रचार नहीं किया जा सकता जहां मतदान हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराने के समय का स्वागत किया है. इससे पहले, चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के साथ संपत ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. इसके अलावा राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों व आयकर अधिकारियों के साथ भी उन्होंने बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें