Advertisement
सुकिया थाने के सामने बम धमाका
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग से नेपाल जानेवाले मार्ग पर स्थित सुकिया पोखरी इलाके में बुधवार देर रात करीब दो बजे सुकिया थाना के सामने जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा सुकिया बाजार थर्रा उठा. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने को निशाना बनाकर हमला किया […]
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग से नेपाल जानेवाले मार्ग पर स्थित सुकिया पोखरी इलाके में बुधवार देर रात करीब दो बजे सुकिया थाना के सामने जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा सुकिया बाजार थर्रा उठा. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने को निशाना बनाकर हमला किया गया, लेकिन बम थाने के आगे की दीवार से टकराकर नीचे गिरा और सड़क पर फट गया. धमाके में कुछ गाड़ियों को मामूली नुकसान होने की खबर है. इस घटना के बाद पूरे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र और सिलीगुड़ी जैसे समतल के शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलायी गयी है. गोजमुमो के केंद्रीय सह-सचिव विनय तमांग ने बम हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पहाड़ पर जो लोग इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें पकड़कर सजा दी जाये. मोर्चा इस तरह की हिंसा का कभी समर्थन नहीं करता. उन्होंने इसके पीछे साजिश का भी इशारा किया. श्री तमांग ने आरोप लगाया कि सुकिया थाने के सामने विस्फोट के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों के घरों में घुसकर उनके साथ मारपीट की. कई घरों में तोड़फोड़ भी की गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसा नही करना चाहिए था. निर्दोष जनता पर इस तरह का जुल्म करना ठीक नहीं है.
दूसरी ओर, बुधवार रात को मंग्पू के सिनकोना बागान के एक गोदाम में आग लगा दी गयी. 50 साल से भी अधिक पुराना यह गोदाम पूरी तरह खाक हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement