31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्य आरोपों में चंदना को दिखाया गया गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. होम कांड में जिला प्रशासन के आरोप एवं जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चंदना चक्रवर्ती को ‘शोन अरेस्ट’ किया है. नार्थ बंगाल पीपुल्स डेवलपमेंट सेंटर की चेयरपर्सन चंदना को गत 18 फरवरी को अवैध रूप से बच्चा गोद देने व बच्चों की बिक्री के आरोप में राज्य की सीआइडी ने गिरफ्तार किया […]

जलपाईगुड़ी. होम कांड में जिला प्रशासन के आरोप एवं जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चंदना चक्रवर्ती को ‘शोन अरेस्ट’ किया है. नार्थ बंगाल पीपुल्स डेवलपमेंट सेंटर की चेयरपर्सन चंदना को गत 18 फरवरी को अवैध रूप से बच्चा गोद देने व बच्चों की बिक्री के आरोप में राज्य की सीआइडी ने गिरफ्तार किया था. लेकिन चंदना के आश्रय होम में कई और आरोप भी सामने आये, जिनकी जांच शुरू हुई.

इसे लेकर गत 20 फरवरी को चंदना के आश्रय होम में जिला प्रशासन ने फिर अभियान चलाया. जिसमें प्रशासन को काफी विसंगतियां मिलीं. जांच में होम प्रबंधन की लापरवाही सामने आने पर कोतवाली थाना की पुलिस ने 15 अगस्त को चंदना को कोतवाली थाने में शोन अरेस्ट किया. पुलिस जलपाईगुड़ी के केंद्रीय जेल में विचाराधीन चंदना चक्रवर्ती को अब अपनी हिफाजत में लेने के इंतजार में है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

चंदना चक्रवर्ती के आश्रय होम में बालिग महिलाओं को रखने की बात तय है, लेकिन आश्रय होम में गर्भवती महिलाओं और साथ में उनके बच्चों व नाबालिगों को रखे जाने की बात सामने आयी थी. इसके अलवा आश्रय होम में रजिस्टर में एक ही नाम की कई महिलाओं को रखे जाने की बात सामने आयी. जिसमें इन महिलाओं के बाहर जाने व लौटने का कोई विवरण नहीं दर्ज किया गया. आश्रय होम में गर्भवती महिलाओं को रखकर प्रसव कराने के बाद नवजात बच्चों को बेचे जाने की शिकायत प्रशासन को मिली. इससे संबंधित अनेक दस्तावेज जिला समाज कल्याण विभाग ने जब्त किये.

गत 23 फरवरी को कोतवाली थाने में जिला प्रशासन ने चंदना व उसके होम आश्रय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. उस समय प्रशासन ने होम की लड़कियों को अन्य होम में स्थानांतरित कर दिया था एवं प्रशासन के आश्रय होम से दो गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में संतान के जन्म के बाद सीआइडी ने चार्जशीट में एक महिला को गवाह के तौर पर अदालत के समक्ष पेश किया. हाल ही में वीरपाड़ा के बांसफोर परिवार के एक नवजात को किसी अन्य नाम से बेचने के आरोप में शोन अरेस्ट कर पुलिस ने अपनी हिफाजत में लेकर चंदना से पूछताछ की थी. इस मामले में चंदना के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट तैयार की है.

अब आश्रय होम के नये मामले में पुलिस अदालत में आदेश के आधार पर फिर चंदना को अपनी हिफाजत में लेकर पूछताछ करने के इंतजार में है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि जिला प्रशासन की शिकायत के आधार पर चंदना चक्रवर्ती को शोन अरेस्ट किया गया.

इस होम कांड के मामले में दार्जिलिंग एवं जलपाईगुड़ी जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी रहे मृणाल घोष, सस्मिता घोष, चंदना के भाई मानस भौमिक, डॉ देवाशीष चंद, भाजपा युवा महिला मोरचा नेत्री जूही चौधरी, चंदना के होम की कर्मचारी सोनाली मंडल जलपाईगुड़ी केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में हैं. इस मामले में राज्य सीआइडी ने 90 दिनों के अंदर चार्जशीट अदालत में जमा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें