मालदा. गाजोल में आदिवासी गर्भवती महिला से छेड़खानी व सिर मुड़वा कर गांव में घुमाने की घटना से जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने गांव के तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार देर रात को पहाड़विटा गांव में अभियान चलाकर इन तीनों को गाजोल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में जतिन कोड़ा, संजय कोड़ा व अंजन कोड़ा शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध महिला से छेड़खानी एवं उत्पीड़न से संबंधित कई धाराएं लगायी गयी हैं. इस घटना में गाजोल थाना की पुलिस बाकी चार लोगों की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाजोल में एक गर्भवती आदिवासी महिला का गैर पुरुष के साथ संबंध होने के शक में उस पर जुल्म किया गया. इस घटना को लेकर पूरे मालदा जिले में हलचल मच गयी. पीड़ित महिला ने खिटकांदू कोड़ा, जतिन कोड़ा, लालन कोड़ा, बुक्का कोड़ा, करल कोड़ा, संजय कोड़ा एवं अंजन कोड़ा के विरुद्ध गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच शुरू की एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद चार अन्य आरोपी फरार हो गये.
गाजोल थाने के ओसी तरुण साहा ने बताया कि आदिवासी महिला को उत्पीड़ित करने की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.