Advertisement
पूर्व सीआइडी अधिकारी शिलांग से गिरफ्तार
इकबालपुर में ठगी के एक मामले में आरोपी को तलाश रही थी पुलिस कोलकाता. महानगर में ठगी के एक मामले में मेघायल के पूर्व सीआइडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सीबीआइ में भी काम कर चुका है. आरोपी का नाम अंजन चक्रवर्ती बताया गया है. वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले […]
इकबालपुर में ठगी के एक मामले में आरोपी को तलाश रही थी पुलिस
कोलकाता. महानगर में ठगी के एक मामले में मेघायल के पूर्व सीआइडी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सीबीआइ में भी काम कर चुका है. आरोपी का नाम अंजन चक्रवर्ती बताया गया है.
वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के दमदम का रहनेवाला है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को कोलकाता पुलिस और सदर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें उसे शिलांग के सदर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, करीब 2.5 लाख रुपये की ठगी की जांच में अंजन के नाम का पता चला. कोलकाता पुलिस की ओर से इसकी जानकारी मेघायल पुलिस को दी गयी. आरोप के अनुसार, अंजन ने खुद को कोलकाता पुलिस का सहायक आयुक्त बता कर एक व्यवसायी को झांसा दिया था. मामले की शिकायत इकबालपुर थाना में इस वर्ष 19 जुलाई को दर्ज करायी गयी थी
मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. आरोप के अनुसार, अंजन ने खुद को कोलकाता पुलिस अधिकारी बता कर व्यवसायी को 2.5 लाख रुपये देने को कहा था, रुपये नहीं देने पर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद अंजन को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के जरिये कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुक्रवार की शाम तक जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement