29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल ट्रेन की महिला बोगी से मिले 22 पिस्तौल

कोलकाता: सियालदह स्टेशन पर खड़ी डाउन सियालदह-नामखाना लोकल ट्रेन की महिला बोगी से 22 पिस्तौल बरामद हुईं, जो काले रंग के बैग में सीट के नीचे छुपा कर रखी गयी थीं. सभी बरामद पिस्तौल अर्द्धनिर्मित हैं. इनके पार्ट्स अलग-अलग करके रखे गये थे. रेलवे सुरक्षा बल के एंटी ड्रगिंग स्क्वाड व सियालदह साउथ पोस्ट की […]

कोलकाता: सियालदह स्टेशन पर खड़ी डाउन सियालदह-नामखाना लोकल ट्रेन की महिला बोगी से 22 पिस्तौल बरामद हुईं, जो काले रंग के बैग में सीट के नीचे छुपा कर रखी गयी थीं. सभी बरामद पिस्तौल अर्द्धनिर्मित हैं. इनके पार्ट्स अलग-अलग करके रखे गये थे. रेलवे सुरक्षा बल के एंटी ड्रगिंग स्क्वाड व सियालदह साउथ पोस्ट की चेंकिंग के दौरान ये हथियार बरामद हुए. हालांकि तस्कर पकड़ में नहीं आया. हथियारों को सियालदह रेलवे राजकीय पुलिस को सौंप दिया गया है.
रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार, डाउन सियालदह-नामखाना लोकल अपने समय 9.30 बजे सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 से रवाना होने वाली थी. सियालदह आरपीएफ के एंटी ड्रगिंग स्क्वाड और आरपीएफ साउथ पोस्ट ने साधारण बोगियों में तलाशी के बाद महिला बोगी में तलाशी ली. इस दौरान सीट के नीचे काले रंग के बैग पर संदेह हुआ. इसे खोलने पर विभिन्न पार्ट्स में 22 पिस्तौल मिलीं.
हमने सियालदह स्टेशन पर एंटी ड्रगिंग स्क्वाड तैनात कर रखा है. वह नशाखुरानी के साथ तस्करों पर भी कड़ी नजर रखता है. मंगलवार देर रात बरामद हथियारों को तस्कर सियालदह के साउथ सेक्शन के किसी स्टेशन पर ले जाने के फिराक में थे. उक्त कार्रवाई में सियालदह एंटी ड्रगिंग स्क्वाड के इंस्पेक्टर सुमन चौधरी, एसआई मासूम अली, एएसआई आर एन ओराव, हेडकांस्टेबल सीबी साह, कांस्टेबल राजीव कुमार, जतींद्र कुमार, सीए दास और साउथ पोस्ट से एएसआई ए रसूल व कांस्टेबल एच एस हल्दर शामिल रहे.
तस्करी के लिए अब महिला बोगी का हो रहा इस्तेमाल
सियालदह-नामखाना की महिला बोगी से बरामद अर्द्धनिर्मित हथियारों के जखीरे ने आरपीएफ अधिकारियों के कान खड़े कर दिये. एक अधिकारी ने बताया कि महिला बोगी से इतनी भारी संख्या में बरामद हथियार संकेत कर रहा है कि तस्करों ने तस्करी के लिए महिला बोगी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पहले तस्कर ट्रेनों की जनरल बोगी को तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे.
विनोद कुमार ढांका, आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें