दर्ज शिकायत के अनुसार छह माह पूर्व उनका परिचय आरोपी के साथ उस समय हुआ जब वह मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए उसकी दुकान गयी थीं. वहीं पर आरोपी से उनका परिचय हुआ. उसी दौरान आरोपी ने उनसे प्रेम निवेदन किया. हालांकि तब उन्होंने उस प्रेम निवेदन को अस्वीकार कर दिया. उसके बाद उसने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
महिला का आरोप है कि उसके बाद ही आरोपी ने शादी का दिलासा देकर शारीरिक संबंध बनाये. लेकिन उसके बाद शादी की बात जब भी महिला ने चलायी, आरोपी हर बार टाल जाता. बीते 27 जुलाई को आरोपी ने महिला को रात में बुलाया. उस समय आरोपी के साथ कई और तीन युवक थे. हालांकि वे तीनों केवल पहरा देने का काम कर रहे थे. आरोप है कि उस रात महिला से दुष्कर्म किया गया. महिला ने बालूरघाट थाने में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की मां ने दोषी के खिलाफ कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है.