गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस को सूचना दिये बगैर परिजनों ने शव को किया गंगा में प्रवाहित कर दिया. जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. थाना क्षेत्र के सोनवल गांव का है. गांव निवासी शिवकुमार कनौजिया […]
गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस को सूचना दिये बगैर परिजनों ने शव को किया गंगा में प्रवाहित कर दिया. जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. थाना क्षेत्र के सोनवल गांव का है. गांव निवासी शिवकुमार कनौजिया की 12 वर्षीय पुत्री संजना उर्फ सोनी नित्य की भांति अपने घर में कार्य कर रही थी.
उसके बाद वह स्नान करने के लिए घर के अंदर रखे अपने कपड़े निकालने के लिए गयी. काफी देर होने पर जब वह बाहर नहीं निकली तो उसकी मां पार्वती देवी ने कई बार उसे आवाज दी. इसके बावजूद नहीं आने पर उसने सोचा कि घर में काम के बोझ के चलते शायद आराम कर रही हो. जब उसकी मां अंदर पहुंची तो अंदर का हाल देख वह अवाक रह गयी कि उसकी पुत्री बेहोशी की हालत में पड़ी है.
वहीं उसके मुंह से झाग व हाथों से खून निकलता देख उसने अन्य परिजनों व अगल बगल के लोगों को आवाज दिया. वहां पहुंचे उसे गांव के ही निजी चिकित्सक के यहां ले गये. जहां उसकी हालत गंभीर देखते ही चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ग्रामीण उसे झाड़ फूंक के लिए निजी वाहन से उसे अमवा की सतीमाई ले गये.
जहां पहुंचने से पहले ही उसके प्राण पखेरू हो गये. तुरंत परिजन उसे वाहन से गांव लेकर पहुंचे. शव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया. मां पार्वती दहाड़े मारकर रोने लगी. मृत किशोरी अपने सात भाई बहनों में सबसे छोटी थी. उसके पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. मां पार्वती देवी किसी तरह मजदूरी कर परिवार के लोगों की परवरिश करती हैं. उसका दाह संस्कार क्षेत्र के मेदनीपुर स्थित गंगा तट पर कर दिया गया. एसओ ने बताया कि उनको घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.