कोलकाता. उत्तर 24 परगना के हाबरा के गुमा इलाके में एक सौतेली मां ने अपनी बेटी को जला मारने का प्रयास किया. करीब 80 फीसदी जले हुए अवस्था में बेटी को आरजी कर अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी सघन चिकित्सा चल रही है.
नाजिमा बीबी नामक आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. न्यायाधीश ने आरोपी महिला को 14 दिनों की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया है. पीड़िता ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है.
इस घटना से छह महीने पहले उसके पिता युनूस मंडल ने निकाह किया था. शादी के बाद से ही उसकी सौतेली मां नाजिमा बीबी उसके साथ बुरा बर्ताव किया करती थी. रविवार की रात को अचानक उसके पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज सुनी, जिसके बाद उन लोगाें ने छात्रा को जलते हुए अवस्था में देखा. इसके तुरंत बाद उन लोगों ने उसे वहां से बारासात फिर आरजी कर ले जाकर भर्ती कराया.